नई दिल्ली दिल्ली में शादी से इनकार करने पर कथित रूप से प्रेमिका का गला काटकर उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान तुर्कमान गेट की एलएनजेपी कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद अय्यूब के रूप में हुई है. उसका लता नामक महिला से विवाहेत्तर संबंध था.
पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार दोपहर को तुर्कमान गेट के निकट गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि कपड़ा विक्रेता अय्यूब की 2008 में शादी हुई थी और उसके चार बेटे हैं.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: पति के थे भाभी से नाजायज संबंध, विरोध करने पर जहर देकर की पत्नी की हत्या
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि करीब चार साल पहले वह लता के संपर्क में आया और उससे विवाहेत्तर संबंध बना लिए. इसके बाद उसने लता को नौकरी छोड़कर उससे शादी करने को मजबूर किया, जिससे लता ने इनकार कर दिया. बार-बार अपना प्रस्ताव ठुकराए जाने से गुस्से में आकर उसने लता की हत्या करने का फैसला किया.
उन्होंने कहा कि 20 अगस्त की शाम अय्यूब लता को बवाना के निकट घुमाने के लिए ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसका गला काट दिया तथा शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिये.