VIDEO: लड़के ने iPhone के लिए छोड़ दिया खाना, मजबूर मां ने अपने सेविंग के पैसों से दिलवाया मोबाइल

सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ है. जिस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. इस लड़के के बारे में दावा किया जा रहा है. उसे आईफोन (IPhone) आईफोन चाहिए. जिसके जिद में वह खाना खाना छोड़ दिया.

iPhone (Photo Credits Twitter)

सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ है. जिस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. इस लड़के के बारे में दावा किया जा रहा है कि उसे आईफोन (IPhone) आईफोन चाहिए. आईफोन के जिद में उसने खाना छोड़ दिया. जिससे मजबूर होकर उसकी मां उसे एक दुकान पर लेकर पहुंची. जहां पर उसने सेविंग के पैसे से बेटे को  IPhone दिलवाई.

लड़के की मां जब मोबाइल शॉप पर अपने बेटे को iPhone दिलवाने पहुंची तो दुकानदार ने लड़के की मां से पैसों के बारे में पूछता. जिस पर लड़के की मां ने बताया कि उसका बेटा आईफोन लेने की जिद में दो-तीन दिन से खाना छोड़ दिया है. जिससे वह परेशान होकर अपने कमाई के बचे हुए पैसों से उसे फोन दिलवाने आई हूं. वहीं जब लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  होने पर उसे खरी-खोटी सुना रहे हैं. यह भी पढ़े: iPhone Tap to Pay Feature: आईफोन पर थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए टैप-टू-पे फीचर अनलॉक, एप्पल ने कहा- NFC और SE के लिए लेना होगा परमिशन

देखें वीडियो:

वीडियो देखने के बाद लोग भड़के:

जानें लड़के ने क्या कहा:

दुकानदार ने लड़के के बारे में पूछा कि इतने पैसे कहा से आये तो लड़का ने जवाब दिया कि वह इतने सारे पैसे लेकर यहां iPhone खरीदने के लिए आया है. वहीं आगे दुकानदार ने जब लड़के से पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह फूल-माला और पूजा का समान बेचकर ये पैसे इकट्ठे है.जिन पैसों से वह iPhone खरीदने आया है. वहीं जब लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे देखने के बाद लोग लड़के को खरी-खोटी सुनाने लगे.

Share Now

\