BREAKING: नोएडा के कई  बड़े स्कूलों को मिली बम की धमकी, हड़कंप के बीच तलाशी अभियान शुरू
(Photo Credits Twitter)

Noida Schools Bomb Threats: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.धमकी ई-मेल के जरिए दी गई हैं. जिन स्कूलों को धमकी मिली हैं. उनके नाम हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल और मयूर स्कूल शामिल हैं.

इन प्रमुख स्कूलों को जैस ही धमकी भरे ई मेल मिले. वैसे ही स्कूलों में हड़कंप मच गया. स्कूल की तरफ से पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चों को आनन-फानन में क्लास से बाहर निकाल गया. फिलहाल मौके पर पुलिस और  खोजी कुत्तों की टीम मौजूद है और तलाशी ली जा रही है. यह भी पढ़े: Delhi School Bomb Threats: दिल्ली पुलिस का फैसला, स्कूलों को बम की धमकी मिले तो क्या करें शिक्षक और स्टाफ, देगी ट्रेनिंग

 ईमेल में बदला लेने की बात कही गई!

धमकी भरे मेल को लेकर नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इन स्कूलों को सुबह 8:30 बजे ईमेल मिली, जिसमें बच्चों को मारकर बदला लेने और अन्य तरह की धमकी भरी बात लिखी थी. हालांकि धमकी भरे इस मेले के बाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.

एक दिन पहले इंदौर के दो बड़े स्कूल को कल मिली थी बम की धमकी

वहीं एक दिन पहले मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिएमिली थी. दो प्रमुख स्कूलों एनडीपीएस स्कूल और आईपीएस स्कूल के प्रबंधनों को धमकी भरा ईमेल आया थ जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस मेल के आधार पर एनडीपीए स्कूल प्रबंधन ने राजेंद्र नगर और आईपीएस स्कूल प्रबंधन ने तेजाजी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. राहत वाली बात रही कि तलाशी अभियान के बाद दोनों स्कूलों में कुछ नहीं मिला