सचिन वझे को क्राइम ब्रांच से हटाया, मनसुख हिरेन की पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि सचिन वाजे को क्राइम ब्रांच से हटाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, विपक्ष की मांग के मुताबिक सचिन वाजे को मनसुख हिरेन प्रकरण की जांच और क्राइम ब्रांच से हटाने का फैसला किया गया है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 10 मार्च:  मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो मिलने और उसके मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की संदिग्ध मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने  जांच  शुरू कर दी है. वहीं सचिन  वझे (Sachin Vaze) के नाम पर हो रही छींटाकशी के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)ने उन्हें क्राइम ब्रांच (Crime Branch) से हटा दिया है. यह भी पढ़े:  Maharashtra: दुर्घटना में मारे गए युवक के माता-पिता को दस लाख रुपए का मुआवजा

 वहीं मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने हिरेन की पत्नी की शिकायत के आधार पर सचिन वझे को हिरेन की हत्या का आरोपी बताया और उनके पद पर रहते सबूत नष्ट किए जाने की शंका जताई. साथ ही सचिन  वझे  को तत्काल गिरफ्तार किए जान की मांग की थी.
इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि सचिन वझे को क्राइम ब्रांच से हटाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही अनिल देशमुख ने कहा कि, विपक्ष की मांग के मुताबिक सचिन वाजे को मनसुख हिरेन प्रकरण की जांच और क्राइम ब्रांच से हटाने का फैसला किया गया है.

वहीं आगे अनिल देशमुख ने कहा कि मनसुख हिरेन की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के अनुसार राज्य की एटीएस टीम मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही है. अगर विपक्ष के पास इस संबंध में कोई जानकारी, सूचना, सीडी, सीडीआर या कुछ भी है तो वह एटीएस की टीम को दे.

वहीं सचिन वझे को क्राइम ब्रांच से हटाये जाने के बाद महाराष्ट्र के भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि, ऐसा लगता है कि सचिन वझे के पास कुछ ऐसी जानकारी है जिसके कारण सरकार डरी हुई है और उसके खिलाफ कोई जाँच नहीं कराना चाहती. उन्हें केवल सदन को शांत करने और अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए स्थानांतरित किया गया है.

 

Share Now

\