Bois Locker Room केस: दिल्ली पुलिस ने 15 साल के नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया, इंस्टाग्राम ग्रुप में स्कूली लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक चैट का आरोप
दिल्ली पुलिस (Photo Credits: IANS)

Bois Locker Room: सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए उजागर हुए शर्मनाक 'बॉयज लॉकर रूम' (Bois Locker Room) विवाद पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक्शन लिया है. छात्रों के इंस्टाग्राम (Instagram) ग्रुप में कुछ स्कूली लड़कियों के फोटो डालकर आपत्तिजनक बात करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक 'बॉयज लॉकर रूम' समूह मामले के संबंध में एक किशोर छात्र को पकड़ा गया है. इस ग्रुप के लगभग सभी 21 सदस्यों की पहचान कर ली गई है. सभी की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस ने टीमें भी बनाई है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल पकड़े गए छात्र से पूछताछ कर रही है और उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर जांच के लिए भेजा गया है. Bois Locker Room इस Instagram ग्रुप में दिल्ली के युवक कर रहे थे गैंगरेप की बात, ट्विटर पर पुलिस से एक्शन की हो रही है मांग

आरोपी के नाबालिग होने के चलते पहचान सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये जाने के बाद छात्र ने पूछताछ में 20 से ज्यादा अन्य साथियों के बारे में जानकारियां दी है. उसने इस कांड में साथ रहे कई और किशोरों के भी नाम पते पुलिस को बताये हैं. जिसके आधार पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीमों को भेजा गया है.

इस घिनौने खेल का पदार्फाश होने के बाद सोमवार को साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 465, 471, 469 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज किया था. इस मामले में दिल्ली राज्य महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस के कड़े कानूनी कदम उठाने को कहा था.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक लड़की ने अपने ट्विटर पर इस इंस्टाग्राम ग्रुप चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए थे. जिसमें दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल की उम्र के स्कूल में पढने वाले लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम 'बॉयज लॉकर रूम' है, जहां कमसिन लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया जा रहा था. साथ ही गैंगरेप (Gang Rape) करने के लिए भी उकसाया जा रहा था.