Bois Locker Room: DCW ने दिल्ली पुलिस के साथ इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस, आरोपियों के विवरण मांगने के साथ FIR की कॉपी भी मांगी
श की राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Bois Locker Room नाम से ग्रुप बनाकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने का मामला तूल पड़ता जा रहा है. इस मामले को दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस के साथ ही इंस्टाग्रामको नोटिस भेजा है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर Bois Locker Room नाम से ग्रुप बनाकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने का मामला तूल पड़ता जा रहा है. इस मामले को दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस के साथ ही इंस्टाग्रामको नोटिस भेजा है. नोटिस में दिल्ली पुलिस से मामले में अब तक आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं किए गए. इसके पीछे का वजह क्या है आदि बातों का जवाब 8 मई तक देने को कहा गया है. इसके साथ ही मामले की एफआईआर (FIR) की कॉपी भी दिल्ली महिला आयोग को देने की बात कही गई है.
वहीं इस मामले में महिला आयोग की तरफ से जो नोटिस इंस्टाग्राम को भेजा गया है. जिसमें सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म को ग्रुप के एडमिनिस्ट्रेटर का ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस और लोकेशन सहित विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया हैं. महिला आयोग की तरफ से मामले में आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि इस मामले की पूरी जानकारी महिला आयोग को दी जाए. जिस जानकारी को दिल्ली पुलिस को सौंपी जायेगी. यह भी पढ़े: टीवी एक्टर धीरज धूपर का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, फैंस को अलर्ट करते हुए कही ये अहम बात
दिल्ली महिला आयोग का नोटिस:
क्या है पूरा मामला:
बता दें कि इंस्टाग्राम पर कुछ कम उम्र के लड़के #boyslockerroom नाम से एक ग्रुप बनाकर लड़कियों को लेकर अश्लील चैट कर रहे थे. लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर रेप करने की धमकी दे रहे थे. एक ट्विटर यूजर ने ग्रुप के स्क्रीन शॉट को लेकर सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद कई लोग हरकत में आ गए.