जम्मू-कश्मीरः इंटरनेशनल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान लापता हुए BSF जवान का शव पाकिस्तान में मिला, PAK रेंजर्स ने की डेड बॉडी बरामद
भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान लापता हुए बीएसएफ जवान का शव मंगलवार को बरामद किया गया. लापता बीएसएफ जवान परितोष मंडल की डेड बॉडी पाकिस्तान की तरफ मिली. पाक रेंजर्स ने जवान का शव बरामद किया है.
जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर (International Boundary) पर पेट्रोलिंग के दौरान लापता हुए बीएसएफ जवान का शव मंगलवार को बरामद किया गया. लापता बीएसएफ जवान परितोष मंडल (Paritosh Mandal) की डेड बॉडी पाकिस्तान की तरफ मिली. पाक रेंजर्स (Pak Rangers) ने जवान का शव बरामद किया है. परितोष 28 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अईक नल्लाह Aik Nallah इलाके के पास से लापता हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार बातचीत करते समय वह नाले में गिर गए थे, जिसके बाद वह डूब गए गए थे. जवान को ढूंढने के लिए बीएसएफ और एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू चलाया था.
मंडल पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अईक नल्लाह से 28 सितंबर से लापता थे. मंगलवार को जवान का शव पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में मिलने की पुष्टि हुई है. बीएसएफ जवान की पहचान 36वीं बटालियन में तैनात पारितोष मंडल (54) निवासी नदिया, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल.
लापता हुए BSF जवान का शव पाकिस्तान में मिला-
बता दें कि बीएसएफ जवान आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग के लिए गया था, तभी अचानक वह लापता हो गया. जवान के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. लापता जवान को खोजने के लिए पाकिस्तान से भी संपर्क किया गया था.