BMC Budget 2025-26: बीएमसी का ₹74366 करोड़ का बजट पेश, जानें स्वास्थ्य समेत मुंबई के डेवेलपमेंट के लिए किस प्रोजेक्ट के लिए कितने पैसे मिले?

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) 2025-26 का मंगलवार को ₹74,366 करोड़ का बजट पेश किया गया. जिस बजट को बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने पेश किया. बजट में 43,162 करोड़ रुपये को पूंजीगत व्यय के रूप में निर्धारित किया गया है. यानी यह राशी विकास कार्यों और अन्य योजनाओं के लिए खर्च की जाएगी.

(Photo Credits latestly.com

BMC Budget 2025-26: बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) 2025-26 का मंगलवार को ₹74,366 करोड़ का बजट पेश किया गया. जिस बजट को बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी (BMC Commissioner Bhushan Gagrani) ने पेश किया. बजट में 43,162 करोड़ रुपये को पूंजीगत व्यय ( Capital Expenditure) के रूप में निर्धारित किया गया है. यानी यह राशी विकास कार्यों और अन्य योजनाओं के लिए खर्च की जाएगी. यह भी पढ़े: BMC Budget 2025 Update: मुंबई महानगरपालिका बीएमसी ने पेश किया ₹74366 करोड़ का बजट, जानिए मुंबईकरों को क्या-क्या मिला?

जानते हैं है कि स्वास्थ्य समेत मुंबई के डेवेलपमेंट के लिए किस प्रोजेक्ट के लिए  बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कितने पैसे अलॉट किया हैं.

 

Share Now

\