ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर BMC हुई सतर्क, UK से आने वाले यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइंस
ब्रिटेन में कोरोना के फैले प्रकोप को लेकर बीएमसी की तरफ से ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए जारी हुआ गाइडलाइंस
मुंबई: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के फैलने का पता लगने के बाद दुनिया में एक बार फिर से कोरोना महामारी को लेकर संकट गहराने लगा हैं. ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत के अन्य राज्यों में खासकर महाराष्ट्र सतर्क हो गई हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर ही महाराष्ट्र सोमवार को मुंबई और अन्य 26 नगर निगम क्षेत्रों में फिर से रात का कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की. नाइट कर्फ्यू 22 दिसंबर से लागू होने के बाद 5 जनवरी चलता रहेगा. वहीं इन प्रमुख नगर निगम क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाने के राज्य सरकार के फैसले के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) भी सतर्क हो गई हैं. उसने यूनाइटेड किंगडम (UK) से मुंबई (Mumbai) आने वाले यात्रियों के क्वारंटीन के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं.
बीएमसी की तरफ से यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों के जारी गाइडलाइंस में क्वारंटीन के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि आगमन के बाद कोई आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) नहीं किया जाएगा. इसके साथ निर्देश में कहा गया है कि पहले क्वारंटीन होना होगा. इसके 5 से 7 दिनों के बाद यात्रियों के खर्च पर आरटी-पीसीआर परीक्षण आयोजित किया जाएगा. वहीं यूरोप और मध्य पूर्व देशों से आने वाले विमान के यात्रियों को 14 दिन तक क्वारंटीन करने का निर्देश दिया गया हैं. यह भी पढ़े: ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर BMC हुई सतर्क, UK से आने वाले यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइंस
बता दें कि ब्रिटेन में कोविड-19 के इस नए स्ट्रेन या टाइप (mutant coronavirus strain) मिलने के बाद से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है. ब्रिटेन से ट्रैवल को कई देशों की ओर से बैन लगाए जाने के बाद भारत ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा में बताया कि भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है.