Firecrackers Ban: दिल्ली के बाद मुंबई में भी पटाखों पर एक्शन, सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबाजी बैन, दिवाली की शाम रहेगी छूट
आतिशबाजी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने सोमवार मुंबई (Mumbai) में दिवाली (Diwali 2020) के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबजी पर प्रतिबंध लगा दिया. बीएमसी के आदेश के अनुसार शहर में दिवाली के दौरान पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रस्तावित किया गया है. मुंबई में बीएमसी ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक प्राइवेट और पब्लिक जगहों पर पटाखा जलाने पर रोक है. BMC की ओर से अपील की गई है कि इस दिवाली सभी बिना पटाखों का त्योहार मनाएं, ताकि मुंबई को प्रदूषण और कोरोना वायरस से बचाया जा सके.

एक अधिकारी ने कहा कि पटाखे फोड़ने से बहुत अधिक धुआं और अन्य प्रदूषक निकलेंगे जो कोविड -19 रोगियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे और अन्य उच्च जोखिम वाली श्रेणियों जैसे बच्चों या वरिष्ठ नागरिकों में संक्रमण के खतरे को बढ़ाएंगे. Firecrackers Ban: कोरोना महामारी के बीच खतरनाक हो सकते हैं पटाखे, दिल्ली, राजस्थान सहित इन राज्यों में लगा बैन. 

रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ग्रीन छोटे पटाखों पर छूट मिलेगी. मुंबई वासी अपने घर के आस पास कुछ समय के लिए छोटे पटाखे फोड़ सकते हैं. यह छूट सिर्फ दिवाली की शाम (14 नवंबर) को रहेगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 मरीजों पर प्रभाव पड़ेगा. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'लोगों को पटाखे चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 मरीजों की हालत बिगड़ सकती है. प्रदूषण कोरोना के प्रभाव को बढ़ा सकता है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि पटाखे न जलाएं बल्कि मिट्टी के दीपक जलाएं. हमें सतर्क रहना चाहिए ताकि फिर से लॉकडाउन की आवश्यकता पैदा न हो.

मुख्यमंत्री ने बताया था कि दिवाली के बाद राज्य में स्कूल दोबारा खोले जाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम सभी एहतियातन कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं. धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति होगी. हम आम जनता के लिए मुंबई की लोकल सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.'