BMC Budget 2019: बीएमसी कमीश्नर अजॉय मेहता ने पेश किया 30,692 करोड़ का बजट, जानें किसे क्या मिला?

कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को 1600 करोड़ रूपये इस बार के बजट से दिए गए हैं. 9.98 किमी का कोस्टल रोड मरीन ड्राइव को बांद्रा वर्ली सी लिंक (बीडब्ल्यूएसएल) के दक्षिणी छोर से जोड़ेगा

बीएमसी ( फाइल फोटो )

देश की की सबसे अमीर सिविक बॉडी बृहनमुंबई म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) अपना बजट-2019-20 (BMC Budget 2019 ) पेश कर दिया है. बीएमसी के कमीश्नर अजॉय मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान चौथी बार बजट को पेश किया है. इस साल बीएमसी ने कुल 30,692 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. शिक्षा बजट में इस बार के बजट में संगीत अकादमी के लिए 86 लाख करोड़ रुपये और शिक्षा बजट में अंतरराष्ट्रीय स्कूल के लिए 2.60 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया है. मुंबई शहर के विकास कामों के लिए बीएमसी ने 11,480.42 करोड़ का प्रावधान किया है. इस फंड से शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार जाएगा.

इसके साथ कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को 1600 करोड़ रूपये इस बार के बजट से दिए गए हैं. 9.98 किमी का कोस्टल रोड मरीन ड्राइव को बांद्रा वर्ली सी लिंक (बीडब्ल्यूएसएल) के दक्षिणी छोर से जोड़ेगा और इसमें एक टनल होगा जो कि प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर के पास मरीन लाइन्स से प्रियदर्शनी पार्क तक होगा. इस प्रोजेक्ट  के पुरे होने पर पश्चिमी उपनगर से दक्षिण मुंबई सफ़र करने वाले लोगों को काफी आसानी होगी.

वहीं इस बार के बजट में  सड़कों के गड्ढों को भरने के 15.86 करोड़ का बजट पास किया गया है. वहीं बीएसटी के इस बार बीएमसी ने 34 करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट का प्रावधान किया है. वहीं गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के निर्माण के लिए बीएमसी ने 100 करोड़ का प्रावधान पास किया है.

Share Now

\