दिल्ली के BLK-Max अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल, 20 वर्षीय लड़की की हाथ से कटी हुई चार उंगलियों को करीब 12 घंटे की सर्जरी के बाद फिर से जोड़ा
बीएलके-मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार लड़की को लेकर जब परिवार वाले आये थे तो उसके हाथ से खून बह ही रहा था. खून को किसी तरफ से रोकर लड़की के कथे हुए उंगली को सर्जरी करके जोड़ा गया
नई दिल्ली: दिल्ली के बीएलके-मैक्स अस्पताल (BLK-Max Hospital) के डॉक्टरों की कोशिश के चलते एक एक 20 वर्षीय निकिता नाम की लड़की अपाहिज होने से बच गई. निकिता का हाथ एक मशीन में जाने से चारउंगलियां कट गई. परिवार वाले लड़की को अपाहिज होने से बचने के किए भागे-भागे दिल्ली के बीएलके-मैक्स अस्पताल लेकर आये. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने देरी ना करते हुए इमरजेंसी वार्ड में लेकर आये. जिसके तुरन्त लड़की को ऑपरेशन थियेटर में लेकर जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने करीब 12 घंटों की सर्जरी के बाद लड़की की हथेली से कटे हुए चारों उंगली को फिर से जोड़ कर एक नई जिंदगी दी.
बीएलके-मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार लड़की को लेकर जब परिवार वाले आये थे तो उसके हाथ से खून बह ही रहा था. खून को किसी तरफ से रोककर अस्पताल के प्रधान निदेशक और एचओडी-प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी डॉ लोकेश कुमार के नेतृत्व में सर्जनों की टीम सर्जरी के लिए जुटी. काफी कोशिश के बाद सफल सर्जरी के बाद लड़की के कटे हुए उंगली को सर्जरी करके जोड़ा गया. यह भी पढ़े: UP: लखनऊ के डॉक्टरों ने दिल की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित महिला का किया सफल ऑपरेशन
कैसे हुआ हादसा.
निकिता अपने भाइयों को उनके कारखाने में दोपहर का भोजन देने गई थी. इसी दौरान अनजाने में उसका हाथ फोम काटने वाली मशीन में चला गया. जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोटें और और हाथ से चार उंगुलिया कट गई.
सर्जरी के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि निकिता ने ठीक होने के अच्छे संकेत दिखाए दिए हैं. जिसे देखने के बाद ऐसे लग रहा है कि निकिता की उंगुलियां जल्द ही काम करना शुरू कर देंगी. फिलहाल निकिता अपने हाथ को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए फिजियोथेरेपी करवा रही है.