Rajya Sabha MP Abhay Bharadwaj Dies: गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन, कोविड-19  से थे संक्रमित
राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन (Photo Credits IANS)

गांधीनगर, 1 दिसंबर: गुजरात (Gujarat) से भाजपा (BJP) के राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज (Abhay Bhardwaj) का मंगलवार को चेन्नई (Chennai) के एक अस्पताल में कोरोनोवायरस के संक्रमण से निधन हो गया. भारद्वाज के निधन के बाद गुजरात ने एक सप्ताह के भीतर अपने दो राज्यसभा सदस्यों को खो दिया है. इससे पहले कांग्रेस (Congress) नेता और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल (Ahmed Patel) का 26 नवंबर को निधन हो गया था. राजकोट (Rajkot) के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील भारद्वाज को जुलाई में संसद के ऊपरी सदन के लिए चुना गया था.

कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारद्वाज को शुरुआत में राजकोट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की. यह भी पढ़े:  TRS MLA Nomula Narasimha Passed Away: तेलंगाना टीआरएस विधायक नोमुला नरसिम्हा का निधन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, "श्री अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित वकील थे और सेवा करने वाले समाज में सबसे आगे थे. यह दुख की बात है कि हमने एक उज्‍जवल और आनंदमय इंसान को खो दिया है, जो हमेशा राष्ट्रीय विकास के बारे में सोचते थे. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. शांति."