Rajasthan Panchayat Election Results 2020: राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती के बाद आरज परिणाम घोषित कर दिए गये. घोषित परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 1,833 और कांग्रेस (Congress) 1713 सीटों पर मिली जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के मुताबिक, इन चुनावों में निर्दलीय 412 व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) 56 जगह विजयी रही है. चुनाव आयोग ने बताया कि बाकी सीटों के आधिकारिक परिणाम अभी आने हैं.
इसी तरह राजस्थान के जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में बीजेपी 190, कांग्रेस 121, व आरएलपी 5 सीटों पर जीती है. कुल 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं और बाकी सीटों के परिणाम अभी आने हैं. आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर यह मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हुई. 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 उम्मीदवार तथा 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12663 उम्मीदवार मैदान में थे.
बता दें कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख के लिये 11 दिसंबर को चुनाव होगा. (इनपुट भाषा)