ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा 2019 चुनाव में 100 सीटों के बीच सिमट जाएगी बीजेपी

(भाजपा)' को हराने के लिए एक अगस्त से 15 दिवसीय अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: विपक्षी राजनीतिक दलों के अपने प्रस्तावित संघीय मोर्चे की जमीन तैयार करते हुए तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से 'सांप्रदायिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी )' को हराने के लिए एक अगस्त से 15 दिवसीय अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल 19 जनवरी को शहर में विशाल जनसभा आयोजित करेगी, जहां प्रस्तावित मोर्चे के नेता भाजपा को केंद्र से हटाने का आह्वान करेंगे. पार्टी के शहीद दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,"बंगाल देश का मार्गदर्शन करेगा, आने वाले दिनों में हम संसद का रास्ता बताएंगे.

बनर्जी ने कहा, "अगस्त का अभियान 'सांप्रदायिक भाजपा हटाओ, देश बचाओ' उनकी पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम तय करेगा. 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर आप सभी को तिरंगा फहराकर यह कसम खानी है कि 2019 से भाजपा का कोई नेता लाल किले पर तिरंगा न फहरा सके."

उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं से अगले आम चुनाव में राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए काम करने की अपील की.बनर्जी ने कहा कि 19 जनवरी को होने वाली जनसभा ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगी. उन्होंने कहा कि वे यहीं से अगले साल होने वाले आम चुनाव में केंद्र की सत्ता हासिल करने का आह्वान करेंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं इस मंच पर संघीय मोर्चे सहित देश भर के नेताओं को लेकर आऊंगी. हम बड़े स्तर पर रैली आयोजित करेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं को उस दिन आज से भी ज्यादा सफल रैली करनी होगी."

इससे पहले भी अपने राष्ट्रीय लक्ष्यों को स्पष्ट कर चुकीं तृणमूल प्रमुख ने कहा, "हमें कुर्सी (सर्वश्रेष्ठ पद) इतनी पसंद नहीं है, हम कुर्सी की चिंता नहीं करते, लेकिन हम देश, जनता और यहां की मिट्टी की चिंता करते हैं."

शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राजग सरकार की जीत पर उन्होंने कहा, "उन्हें विपक्ष के 126 मतों की अपेक्षा 325 मत मिले, लेकिन भाजपा को अपने बल पर बहुमत नहीं मिला. अन्नाद्रमुक ने उनके पक्ष में मत दिया. अगर अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता जीवित होतीं तो उन्हें इनके मत नहीं मिलते. वे हार जाते." उन्होंने कहा, "मुझे शक है कि 2019 के आम चुनाव में वे 100 सीटें भी नहीं जीत सकेंगे."

बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और गुजरात में बेकार प्रदर्शन करेगी, जहां 2014 में उन्होंने भारी जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा, "वे पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में भी कुछ नहीं कर पाएंगे."

Share Now

\