कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वीडियो को जारी कर भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इन दिनों नेपाल की निजी यात्रा पर हैं.
नई दिल्ली, 3 मई : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इन दिनों नेपाल की निजी यात्रा पर हैं. भाजपा नेताओं द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो नेपाल के काठमांडू के एक क्लब का बताया जा रहा है, जहां राहुल गांधी पार्टी करते हुए बताए जा रहे हैं.
राहुल गांधी के पार्टी वाले वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, रेगुलर पार्टीज, वैकेशन, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप्स, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए नई बात नहीं है. एक निजी नागरिक के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन एक जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता रहता है.. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी के वीडियो को जारी करते हुए लिखा, जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था, उस समय भी राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी संकट में है तब भी वे नाइट क्लब में हैं. यह भी पढ़ें : गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, सीएम धामी ने की पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान जल रहा है लेकिन राहुल गांधी अपनी ही पार्टी की बजाय पार्टी करना ज्यादा पसंद करते हैं. वे भारत के विभिन्न संकटों के बारे में ट्वीट करते हैं लेकिन भारत के लोगों की बजाय बार को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. राहुल पार्ट टाइम राजनेता नहीं है बल्कि पार्टी टाइम राजनेता है. यह पहली बार नहीं है, 26/11 हमले के समय भी उनकी पार्टी को याद कीजिए.