महाराष्ट्र: बीजेपी शासित सेलू नगर परिषद ने CAA और NRC के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव

महाराष्ट्र के परभनी जिले में भाजपा शासित सेलू नगर परिषद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है

बीजेपी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र के परभनी जिले में भाजपा शासित सेलू नगर परिषद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. परिषद के अध्यक्ष विनोद बोराडे ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि नगर परिषद में 27 पार्षद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्ताव 28 फरवरी को बिना किसी विरोध के बहुमत से पारित किया गया. उन्होंने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधि ऐसे कदम के पक्ष में थे.

बोराडे ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव के पारित होने के दो दिन पहले एक बैठक बुलाई थी जिसकी मांग राकांपा, कांग्रेस के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के सात पार्षदों ने की थी. सीएए पिछले वर्ष दिसम्बर में संसद में पारित हुआ था. इसमें 31 दिसम्बर, 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आकर भारत में बसे गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

Share Now

\