अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- राफेल सौदे में चवन्‍नी तक का घोटाला नहीं, सरकार पर लगाया जा रहा है झूठा आरोप
अमित शाह (Photo Credit- Twitter)

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) रविवार को गुजरात के सिलवास में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला . उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस इस देश में वर्षों तक राज किया. इस दौरान उसने जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले किए हैं. लेकिन उन्होंने देश के गरीबों के स्वास्थ्य की कभी चिंता नहीं की, लेकिन मोदी सरकार ने देश के पच्चास करोड़ लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा दी है.

वहीं उन्होंने आगे राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा 'राफेल सौदे में चवन्नी तक का घोटाला नहीं है, सरकार के खिलाफ कांग्रेस  पार्टी जो भी आरोप लगा रही है वह सभी आरोप झूठे है. इस बात को शनिवार को देश की रक्षा मंत्री ने संसद में कांग्रेस के सभी आरोपों को झूठा भी साबित कर दिया है. शाह ने आगे कहा कि 'पिछले 4.5 साल में मोदी सरकार ने देश के हर क्षेत्र में काम किया है. उनके काम को लेकर देश की करोड़ों जनता उनका तारीफ कर रहीं है. उनकी सरकार ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम और देश का गौरव बढ़ाने का काम हमने किया है. यह भी पढ़े: राफेल डील पर सुप्रीम के फैसले के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राहुल गांधी को घेरा, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष की खुली पोल

देश को मजबूत सरकार चाहिए, मजबूर सरकार नहीं

अमित शाहने कहा 'हमारे लिए भारत माता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, उसके बाद हमारे लिए चुनाव जीतना आता है. देश में एक के बाद एक घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी आज हम पर आरोप लगा रही है. लेकिन देश की जनता सब जानती है. वह कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है.' वहीं आगे उन्होंने कहा कि मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष इकट्ठा हो गया है. लेकिन देश को मोदी जी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार चाहिए, ना कि कोई मजबूर सरकार.