JP Nadda Tests Positive For COVID-19:  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
जेपी नड्डा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर देश अभी भी परेशान हैं. क्योंकि देश में कोरोना के मामले पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं.हालांकि राहत की बात है कि पहले की अपेक्षा कोरोना के मामले अब काफी कम पाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि अभी भी कोरोना वायरस लोगों को अपने चपेट में अभी लेते ही जा रही हैं. कोरोना को लेकर ही खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं.  इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को दी है.

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.” यह भी पढ़े: Anil Vij Corona Positive: हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित, 15 दिन पहले लगवाया था Covaxin का टीका

जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव:

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि अब ये नेता कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं. बीजेपी के उत्तर प्रदेश से आने वाले नेता व योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान, राज्य सरकार में मंत्री रहीं कमल रानी वरुण और राजस्थान की बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी की भी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.