BJP Parliamentary Party Meeting: संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले दिल्ली में आज सुबह बीजेपी की बैठक, पीएम मोदी, समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

संसद के मानूसन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह होने जा रही है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार को सुबह 9:30 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. पीएम मोदी इस बैठक में सत्र के बचे हुए दिनों के लिए रणनीति और सत्र के बाद जनता से संवाद को लेकर पार्टी सांसदों को अहम दिशा-निर्देश दे सकते हैं

Photo Credits: ANI

BJP Parliamentary Party Meeting: संसद के मानूसन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह होने जा रही है.  संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार को सुबह 9:30 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बैठक में सत्र के बचे हुए दिनों के लिए रणनीति और सत्र के बाद जनता से संवाद को लेकर पार्टी सांसदों को अहम दिशा-निर्देश दे सकते हैं.

मंगलवार को सुबह होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ मोदी सरकार के तमाम मंत्री और भाजपा सांसद इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री से दिशा-निर्देश लेंगे. यह भी पढ़े: Parliament Monsoon Session: मणिपुर के मुद्दे पर सोमवार को भी जमकर हुआ हंगामा, अमित शाह बोले- हम चर्चा के लिए तैयार

इसके साथ ही बैठक में संसद में जारी गतिरोध और विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करने की जवाबी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.

Share Now

\