BJP On Bangladesh Violence: ‘बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते हैं’, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर BJP नेता ने जताई आपत्ति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो हालात आज बांग्लादेश में बने हुए हैं वह भारत में भी हो सकते हैं. बांग्लादेश में जो हिंसक धरना- प्रदर्शन हो रहे हैं वह भारत में भी हो सकते हैं.

Photo Credit: X

BJP On  Bangladesh Violence: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो हालात आज बांग्लादेश में बने हुए हैं वह भारत में भी हो सकते हैं. बांग्लादेश में जो हिंसक धरना- प्रदर्शन हो रहे हैं वह भारत में भी हो सकते हैं. सलमान ने एक किताब के लॉन्च के दौरान यह बाते कही. सलमान के इस बयान के बाद भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने यह सब एक किताब लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा है.

इस किताब का शीर्षक था "शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स" इस कार्यक्रम में सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत में धरना-प्रदर्शन होंगे, आगजनी होगी. जो बांग्लादेश में हुआ है, वह भारत में भी होगा, इसकी चेतावनी दी गई है. वहां कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने इसकी स्वीकृति दी. आप सोचिए कि कांग्रेस पार्टी की क्या सोच है. उन्होंने कहा कि मुझे याद आता है कि संसद में खड़े होकर राहुल गांधी कहते थे इस देश में आग लग जाएगी, दंगे हो जाएंगे, प्रधानमंत्री पर हमला होगा. यह भी पढ़ें: India-Bangladesh Trade: पश्चिम बंगाल के बंदरगाहों के जरिये भारत-बांग्लादेश व्यापार जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद

यहां तक ​​कि विदेश यात्राओं के दौरान भी राहुल गांधी कई लोगों से छुपकर मिलते थे. भारत के खिलाफ वह कहकर आते थे. आज मालूम पड़ा है कि उनकी मंशा क्या थी. यह गंभीर विषय है, भारत के चारों तरफ इस तरह की परिस्थिति देखने को मिल रही है. देश की विपक्ष पार्टी भी यह चाह रही है. कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं जीत पा रही है, जिसका बदला वह इस तरह की आराजकता फैलाकर लेना चाहते हैं, जिससे हिन्दुस्तान को बर्बादी की तरफ ले जाया जा सके.

आज इनका चेहरा भारत के लोगों के सामने उजागर हुआ है. संबित पात्रा ने एक्स एकाउंट से पोस्ट के जरिए भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते हैं. सलमान खुर्शीद का यह बयान भारत के प्रति राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के वास्तविक सोच को प्रदर्शित करता है.

Share Now

\