Mahakumbh 2025: महाकुंभ में परफॉर्मेंस देंगी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की बेटी आतिशा प्रताप सिंह

आतिशा कुचिपुड़ी नृत्य की प्रशिक्षित कलाकार हैं. उन्होंने महाकुंभ के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गंगा पंडाल में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहां मुझे बहत बड़ा अवसर मिला है.

Atisha Pratap Singh | ANI

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का भव्य आयोजन इन दिनों पूरे जोश और उल्लास के साथ चल रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सांस्कृतिक आयोजनों ने इस महाकुंभ को और भी खास बना दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की बेटी आतिशा प्रताप सिंह ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के गंगा पंडाल में अपनी कला का प्रदर्शन करने की तैयारी की.

आतिशा कुचिपुड़ी नृत्य की प्रशिक्षित कलाकार हैं. उन्होंने महाकुंभ के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गंगा पंडाल में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहां "मुझे बहत बड़ा अवसर मिला है, हर किसी को यह मौका नहीं मिलता है. मैं बहुत उत्साहित हूं हम बहुत प्रक्टिस करके आए हैं. अच्छा लगेगा जितने लोग यहां आये हैं हम देखें.

महाकुंभ में परफॉर्मेंस देंगी आतिशा प्रताप सिंह

योगी कैबिनेट की बैठक

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार (22 जनवरी) को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.

Share Now

\