राज ठाकरे को BJP सांसद बृजभूषण सिंह की चेतावनी, कहा- उत्तर भारतीयों से माफी मांगे तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भगवान राम के दर्शन करने के लिए पांच जून को अयोध्या जानें वाले हैं. मनसे प्रमुख के अयोध्या जाने से पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चेतावनी दी है.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह व राज ठाकरे (Photo Credits Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने भगवान राम के दर्शन करने के लिए पांच जून को अयोध्या (Ayodhya) जानें वाले हैं. मनसे प्रमुख के अयोध्या जाने से पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने चेतावनी दी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या में तभी इंट्री मिलेगी. जब वे उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे. बीजेपी सांसद के इस चेतावनी के बाद राज ठाकरे का अयोध्या दौरा मुश्किल में पड़ सकता है.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के दौरे को लेकर चेतावनी देते हुए ट्वीट किया. उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे राज ठाकरे. यह भी पढ़े: Mumbai: लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे की अयोध्या जाने की तैयारियां तेज, शहर में लागए 'चलो अयोध्या' के पोस्टर 

बीजेपी सांसद का ट्वीट:

बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है. ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं.

बता दें कि बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे के खिलाफ उस दौरान मोर्चा खोला है जब उन्होंने हाल ही में यूपी की योगी सरकार की तारीफ की है. लाउडस्पीकर विवाद को जन्म देने वाले राज ठाकरे की भारतीय जनता पार्टी से नजदीकियों को लेकर भी इन दिनों चर्चाएं हैं.  लेकिन बीते दिनों उन्होंने उत्तरभारतीयों और बिहार के लोगों को लेकर उनका जो रवैया है. सब को मालूम है.

Share Now

\