राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र कांग्रेस में शामिल
बता दें कि मानवेंद्र ने 2013 का विधानसभा चुनाव बीजेपी की टिकट पर बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से लड़ा और जीता. मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में स्वाभिमान रैली की और 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहते हुए बीजेपी से अलग हो गए थे
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में शामिल हो गए. मानवेन्द्र सिंह का बीजेपी छोड़ना काफी नुकसानदायक माना जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मानवेंद्र आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. मानवेन्द्र के पिता जसवंत सिन्हा बीजेपी के बड़े नेता तो हैं ही साथ ही पश्चिमी राजस्थान में उनके परिवार का खूब प्रभाव है.
मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस से जुड़ने के बाद कहा कि उन्होंने सुबह राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्हें यकीन है कि उन्हें राजपूतों का समर्थन आगे भी मिलता रहेगा. मानवेन्द्र सिंह ऐसे वक्त में फैसला लिया है जब राजस्थान विधानसभा चुनाव का वक्त करीब आ रहा है. ऐसे में बीजेपी के नेताओं की नाराजगी उन्हें भारी पड़ सकती है. ऐसे में मानवेन्द्र कांग्रेस पार्टी में रहेंगे उसे निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में लाजिमी है कि फायदा होने वाला है.
बता दें कि मानवेंद्र ने 2013 का विधानसभा चुनाव बीजेपी की टिकट पर बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से लड़ा और जीता. मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में स्वाभिमान रैली की और 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहते हुए बीजेपी से अलग हो गए थे. कांग्रेस नेताओं ने माना है कि मानवेंद्र के पार्टी में आने का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा क्योंकि इससे राजपूत मतदाताओं के वोट पार्टी को मिलेंगे.
वहीं बीजेपी के अनुसार यह मानवेंद्र सिंह का 'राजनीतिक रूप से गलत फैसला' है और इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, राजपूत मतदाता पार्टी के साथ ही रहेंगे. पश्चिमी राजस्थान में अनेक सीटों पर राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते आ रहे हैं. दूसरी ओर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मानवेंद्र के आने से राजपूतों के साथ साथ राजपुरोहित, चारण व प्रजापत मतदाताओं का समर्थन भी कांग्रेस को मिल सकता है.
गौरतलब हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र शिव विधानसभा से विधायक हैं, बीजेपी विशेषकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनकी नाराजगी जग जाहिर है.(भाषा इनपुट )