UP में बीजेपी विधायक अनीता लोधी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की डिबोई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला विधायक से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर परिजनों की हत्या कराने की धमकी भी दी गई है.

(Photo Credits: Facebook)

लखनऊ/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की डिबोई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला विधायक से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर परिजनों की हत्या कराने की धमकी भी दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक ने इस मामले की जांच एसटीएफ व साइबर शाखा को सौंप दी है. विधायक डॉ. अनिता लोधी के मुतातिबक शनिवार रात उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉट्सएप मैसेज आया, जिसमें 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम अली बुदेश भाई लिखा है.

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं रंगदारी के लिए वॉट्सएप कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिग भी भेजी गई. रंगदारी न देने पर तीन दिन में एक-एक कर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी गई है.

उन्होंने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के.बी. सिंह से पूरे मामले की लिखित में शिकायत की है. लोधी का आवास गाजियाबाद के वैशाली में है.

उन्होंने बताया कि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने भी संज्ञान लिया है और जांच एसटीएफ व साइबर शाखा को सौंप दी है.

इस बीच एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि भाजपा विधायक अनिता लोधी ने पूरे प्रकरण की शिकायत की है, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Share Now

\