नोएडा, 17 मई: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. जैसे ही नगर निकाय चुनाव समाप्त हुए वैसे ही उसकी समीक्षा बैठक और 2024 की तैयारी का आगाज कर दिया गया है. नोएडा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गजों के साथ उत्तर प्रदेश और केंद्र के शीर्ष नेतृत्व का मंथन हुआ. इसमें संगठनात्मक तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और आने वाले भविष्य में होने वाले भावी कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा भी तैयार की गई. यह भी पढ़ें: BJP Mission 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्लान, मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धि के दम पर जीत का खाका तैयार
इस बैठक में कई दिग्गज शामिल हुए. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, सांसद महेश शर्मा, सांसद वीके सिंह, सांसद संजीव बालियान, बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले के सांसद विधायक समेत वहां के प्रभारी इस बैठक में मौजूद रहे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के सांसद विधायक समेत करीब 300 लोग इस मंथन में शामिल हुए.
इस मंथन का मुख्य उद्देश्य था कि बीते दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्या रिजल्ट बीजेपी के खाते में रहा और उसके साथ साथ आने वाले समय में लोकसभा चुनाव के 2024 का क्या रोडमैप तैयार किया गया है. इस पर चर्चा की जाए साथी साथ मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आने वाले भविष्य में क्या-क्या कार्यक्रम लेकर जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाना है इस पर भी मंथन किया गया.