BJP ने आने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनावों के लिए बनाई 'विस्तारक योजना'

नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देशभर में लगभग 3,000 विस्तारकों के बल को तैनात करने का फैसला किया है.

BJP (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 4 जनवरी : नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देशभर में लगभग 3,000 विस्तारकों के बल को तैनात करने का फैसला किया है. सूत्रों ने कहा कि यह कदम पार्टी को और मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, कर्नाटक, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं.

इनमें से राजस्थान और छत्तीसगढ़ (कांग्रेस) और तेलंगाना (भारतीय राष्ट्र समिति) को छोड़कर सभी पर भाजपा या उसके सहयोगियों का शासन है. सूत्रों के अनुसार, ये विस्तारक प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे और सीधे केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट करेंगे. उनसे चुनाव से पहले पार्टी के लिए एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने की भी उम्मीद है. यह भी पढ़ें : Vande Bharat Stone Pelting: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर दूसरी बार पथराव, दो दिन में दूसरी घटना

भाजपा ने तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर विस्तारक उतारे हैं और कुछ दिन पहले ही उन्हें 160 'कमजोर' लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.

Share Now

\