नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Former Finance Minister Arun Jaitley) के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पर रखा गया है. जहां पर सभी दल के नेता अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली के निगमबोध घाट (Nigambodh Ghat) ले जाया जाएगा. इस बीच बीजेपी की तरफ से अरुण जेटली के सफरनामे को लेकर एक वीडियो बनाया गया है. जिस वीडियो में उनके संघ से जुड़ने से लेकर वित्त मंत्री बनने तक के सफरनामे को दिखा गया है.
बीजेपी की तरफ से उनके सफरनामे पर वीडियो बनाने के बाद ट्विट कर लिखा गया है. प्रखर वक्ता, विख्यात विचारक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी को भाजपा परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. 4 मिनट 36 सेकेंड के इस वीडियो में जेटली की जिंदगी के हर पहलू को छूने की कोशिश की गई है. लोकसभा में उनके भाषण से लेकर किसी भी मुद्दे पर उनके नजरिए को दिखाया गया है. यह भी पढ़े: अरुण जेटली निधन: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा- देश ने उत्कृष्ट सांसद को खो दिया
प्रखर वक्ता, विख्यात विचारक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी को भाजपा परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/aregZr1U9a
— BJP (@BJP4India) August 24, 2019
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद निधन हो गया. सीने में संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें 9 अगस्त को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया. उनका इलाज अस्पताल में चल ही रहा था लेकिन उनके स्वास्थ में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं होने पर उनका निधन हो गया. जेटली के निधन के बाद शनिवार शाम को उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया था. जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित विभिन्न नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए