भाजपा नेताओं ने किया सारण का दौरा, तार किशोर ने कहा- पुलिस द्वारा जब्त स्प्रिट का हुआ इस्तेमाल

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां 'महागठबंधन' और भाजपा के बीच सारण शराब कांड को लेकर राजनीतिक जंग चल रही है, वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए जिले के मशरख का दौरा किया.

Tar Kishore Prasad (Photo Credits: Facebook)

पटना, 17 दिसम्बर : बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां 'महागठबंधन' और भाजपा के बीच सारण शराब कांड को लेकर राजनीतिक जंग चल रही है, वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए जिले के मशरख का दौरा किया. मशरख का दौरा करने वाले बीजेपी नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) भी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि अधिकांश पीड़ितों की मौत एक ही प्रकार की शराब के सेवन से हुई है.

उन्होंने कहा- मौतें मशरख, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में एक प्रकार की शराब के सेवन से हुई हैं. शराब किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि शराब बनाने और बेचने में पूरा गिरोह शामिल था. इसे सारण पुलिस द्वारा जब्त स्पिरिट से बनाया गया था और थाने में रखा गया था. यह इस बात का बड़ा सबूत है कि पूरी घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया और स्थानीय पुलिस इसमें शामिल थी.

प्रसाद ने कहा, शराबबंदी कानून में कई खामियां हैं. जब हम सत्ता में थे, हमने चीजों को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री के सामने इस मुद्दे को उठाया. जब भी हम इसके बारे में बात करते हैं, तो वह हमसे नाराज हो जाते हैं. चूंकि मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, स्थानीय पुलिस शवों का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने या दफनाने के लिए परिवार के सदस्यों पर दबाव बना रही है. कई शवों का बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह भी पढ़ें : Family Members Burnt Alive: तेलंगाना में भीषण हादसा, घर में लगी आग, परिवार के 6 लोग जिंदा जले

लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, पहले हमें मौत शब्द का इस्तेमाल बंद करना होगा. अगर किसी को जहर दिया गया है तो यह मौत नहीं बल्कि हत्या है. नीतीश कुमार के राजद के साथ जाने के बाद बिहार में ऐसी हत्याएं हो रही हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी संख्या में हुई हत्याओं के लिए कौन जिम्मेदार है. किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और हमेशा शराबबंदी के पक्षधर रहे हैं. फिर भी बिहार में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में हत्याएं हो रही हैं और पुलिस असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है. क्या लोग ऐसे ही मारे जा रहे हैं? बिहार में ऐसी स्थिति के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार कायर मुख्यमंत्री हैं. वह बिहार के लिए कुछ नहीं करेंगे. वह कमजोर मुख्यमंत्री हैं. शराब कांड सोमवार को हुआ और अब तक जहरीली शराब पीने से 57 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\