करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की मांग- बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

पंजाब भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रभारी और पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात के दौरान गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व, 19 नवंबर को लेकर फिर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का आग्रह किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पंजाब भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रभारी और पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात के दौरान गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व, 19 नवंबर को लेकर फिर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का आग्रह किया. दरअसल , गुरू नानक देव की जयंती, 19 नवंबर को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और सिख समुदाय के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलना एक बड़ा भावनात्मक मुद्दा है इसलिए भाजपा नेताओं का यह प्रतिनिधिमंडल रविवार से राजधानी दिल्ली में है और लगातार बड़े नेताओं से मुलाकात कर इस कॉरिडोर को खोलने का आग्रह कर रहा है.

आपको बता दें कि , इससे पहले भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार दोपहर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का आग्रह किया था. भाजपा नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर प्रकाश पर्व, 19 नवंबर से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का आग्रह किया था. बताया जा रहा है कि शाह के साथ बैठक में पंजाब के राजनीतिक माहौल को लेकर भी चर्चा हुई. यह भी पढ़े: पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए तैयार, जल्द सिख श्रद्धालुओं को मिल सकती है खुशखबरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा नेताओं ने मीडिया से जिन मुद्दों को लेकर बात की , उससे यह साफ हो गया कि मुलाकात के बाद भाजपा नेता कितने उत्साहित है. शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुला था और एक बार फिर सिखों की भावना का सम्मान कर मोदी सरकार ही इसे खोलेगी.

चुग ने 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1984 में लोगों को जख्म देने वाली कांग्रेस सांप्रदायिकता की बात न ही करे तो अच्छा है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला करते हुए चुग ने कहा कि उन्हे बताना चाहिए कि राज्य पर कर्ज का बोझ किसने बढ़ाया. उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य से जुड़े एक भी मुद्दे का समाधान नहीं किया.

शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में बसने वाली नानक नामलेवा संगत चाहती है कि जल्द से जल्द करतारपुर कॉरिडोर खुले और इसी मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने का श्रेय पहले से ही नवजोत सिंह सिद्धू लेते रहे हैं जबकि भाजपा इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देती है। राज्य के मतदाताओं के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सिखो के लिए यह एक भावनात्मक मुद्दा है इसलिए भाजपा नेताओं की इस कवायद के सियासी मायने भी हैं. अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा नेता आने वाले दिनों में करतारपुर कॉरिडोर के साथ-साथ राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस पर आक्रामक राजनीतिक निशाना साधते नजर आएंगे.

Share Now

\