BJP नेता के बिगड़े बोल, महाकाल मंदिर में डांस करने वाली मॅाडल के बारे में कही ये आपत्तिजनक बात
बीजेपी के इस नेता का नाम विकास अवस्थी है. जिस वीडियों को लेकर इन्होंने विरोध जताया है, दरसअल इस महिला ने मंदिर में दर्शन करने जाने के दौरान चोरी से शूट कर लिया था. लोगों के बीच वह वीडिओं वायरल होने के बाद इस बीजेपी के नेता ने मॅाडल के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने फेसबुक दो पोस्ट किया है
भोपाल: उज्जैन के महाकाॅल मंदिर में एक मॅाडल द्वारा वीडियों बनाने का मामला सामने आया था. जिस वीडियों को लेकर मंदिर के ट्रस्टी ने पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुका है. वही उज्जैन के एक बीजेपी नेता व पूर्व पदाधिकारी ने मॅाडल के बारे में अपने फेसबुक पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि इस महिला ने महाकॅाल बाबा के सम्मान में ठेस पहुचाया है. इसलिए इम महिला के साथ ऐसा पेश आओं ताकि वह लोगों के सामने मुंह दिखाने लायक न रहे. ऐसा करने वाले को उनकी तरफ से पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
खबरों की माने तो बीजेपी के इस नेता का नाम विकास अवस्थी है. जिस वीडियों को लेकर इन्होंने विरोध जताया है, दरसअल इस महिला ने मंदिर में दर्शन करने जाने के दौरान चोरी से शूट कर लिया था. लोगों के बीच वह वीडिओं वायरल होने के बाद इस बीजेपी के नेता ने मॅाडल के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने फेसबुक दो पोस्ट किया है. पहले पोस्ट में उन्होंने इस वीडियों को अश्लील और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इस वीडियो को कोई शेयर ना करें. वही दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि इस महिला के साथ ऐसा करो ताकी वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. ऐसा करने वाले को वे पांच लाख रुपए का इनाम देंगे ये भी पढ़े: BJP विधायक के विवादित बोल-लड़की पसंद है तो मुझे बताओ, अपहरण कर लूंगा.. वीडियो वायरल
गौरतलब हो कि बीजेपी नेता ने जिस महिला मॅाडल के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उस महिला का नाम नंदिनी कुरील बताया जा रहा है. जो उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए अपने अपने सात मॅाडल सहेलिया और एक युवक के साथ गई हुई थी. उस दौरान उसने चोरी से करीब चार वीडियों बना लिया जिसे बाद में उसने लोगों के बीच वायरल कर दिया.