बीजेपी नेता उमा भारती का तंज, कहा- प्रियंका गांधी "चौकीदार" का मतलब नहीं जानतीं

भारतीय जनता पार्टी की (BJP) की नवनियुक्त उपाध्यक्ष उमा भारतीरविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पार्टी के प्रचार के लिए गईं थी. जहां पर उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए हमला किया है

उमा भारती (Photo Credit-PTI)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की (BJP) की नवनियुक्त उपाध्यक्ष उमा भारती (Uma Bharti) रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पार्टी के प्रचार के लिए गईं थी. जहां पर उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर तंज कसते हुए हमला किया है. उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें प्रियंका ने कहा था कि भाजपा के "चौकीदार" सिर्फ अमीर लोगों के लिये चौकीदारी करते हैं.

उमा भारती ने अपने बयान में कहा कि प्रियंका चौकीदार का मतलब नहीं जानतीं. उन्हें नहीं मालूम की चौकीदार गांवों में गरीबों की सुरक्षा के लिये काम करता है. शायद उन्हें मालूम होता तो वे ऐसा बयान नहीं देतीं. बता दें कि लोकसभा चुनाव का विगुल बजने के बाद से राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोलना शुरू कर दी है.

Share Now

\