BJP To Launch Campaign Against Rahul Gandhi: बीजेपी अब राहुल के बयानों के खिलाफ अभियान चलाने की बना रही योजना

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद जहां कांग्रेस समेत विपक्षी दल उत्साहित हैं, वहीं भाजपा भी राहुल पर हमले के लिए अपनी रणनीति बदलने की तैयारी कर रही है.

(Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 6 अगस्त: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'सुप्रीम कोर्ट ' मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद जहां कांग्रेस समेत विपक्षी दल उत्साहित हैं, वहीं भाजपा भी राहुल पर हमले के लिए अपनी रणनीति बदलने की तैयारी कर रही है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Knee Pain: घुटने के दर्द से परेशान हैं राहुल गांधी! इलाज के लिए पहुंचे आर्य वैद्य साला कोट्टक्कल

बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'पार्टी शीर्ष अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी, लेकिन अब राहुल गांधी से यह सवाल जरूर पूछा जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट के बारे में उनके क्या विचार हैं, जिस पर वह बात करते थे.' रामलीला मैदान से लेकर देशभर और यहां तक कि लंदन और अमेरिका तक की टिप्पणियां.

उन्होंने कहा कि सजा पर रोक से उत्साहित राहुल गांधी से यह सवाल पूछा जाएगा कि देश की न्यायपालिका और अन्य संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और भारत में लोकतंत्र को लेकर उनके  अपमानजनक बयानों पर अब उनकी क्या सोच है? .

वहीं, केंद्र सरकार के एक मंत्री ने आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा उन्होंने कहा, "जब अदालत आपको सज़ा देती है, तो आप उसके बारे में बकवास करते हैं और जब आपकी सज़ा रोक दी जाती है, तो आप इसे सच्चाई और न्याय कहते हैं। यह दोहरा मापदंड नहीं है तो क्या है?"

कहा जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र के आखिरी हफ्ते में सोमवार से बीजेपी नेता इस दोहरे मापदंड को लेकर दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरना शुरू करेंगे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने की संभावनाओं के बीच मंगलवार से लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होनी है.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में पार्टी का समर्थन करने वाले नेताओं की सूची में 12 से ज्यादा राज्यों के सांसदों को शामिल किया है नेताओं की सूची में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे चुनावी राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के भाजपा सांसद और मंत्री शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की ओर से लोकसभा में बोलने वाले सांसद राहुल गांधी के पुराने बयानों और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिए गए बयान को लेकर भी हमला बोलने की तैयारी में हैं.

बीजेपी न केवल राहुल गांधी को उनके बयानों पर घेरेगी, बल्कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार, छत्तीसगढ़ में घोटाले, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, बिहार की स्थिति, केजरीवाल के 'भ्रष्टाचार' पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों के समर्थन पर भी हमला करेगी विपक्ष के नेतृत्व वाले गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा जाएगा.

Share Now

\