मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस वापसी को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी और पिछड़े वर्ग का किया अपमान
मणिशंकर अय्यर को पिछले साल 2017 पार्टी से निलंबित कर दिया था. शनिवार देर शाम पार्टी ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस ले लिया है. इन निलंबन के वापस लेने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहना है कि मणिशंकर का निलंबन वापस लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के का अपमान है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को पिछले साल पार्टी से निलंबित कर दिया था. शनिवार देर शाम पार्टी ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस ले लिया है. इस निलंबन के वापस लेने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मणिशंकर का निलंबन वापस लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के का अपमान है.
दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के ही कहने पर ही मणिशंकर अय्यर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और उनके कहने पर ही पार्टी में वापस लिया गया है. प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने वाले अय्यर का निलंबन वापस लेकर कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री का एक तरह से अपमान किया है.
क्या था मामला
बता दें कि साल 2017 के अंत में गुजरात चुनाव के दौरान अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे थे. उनके बयान पर बहुत बवाल भी हुआ था और राहुल गांधी ने तब उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. पीएम मोदी ने मगर गुजरात चुनाव के दौरान ये मुद्दा उठाया और लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की थी. कांग्रेस को इससे नुक्सान भी हुआ था.