अमित शाह की नेतृत्व में 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी BJP, एक साल के लिए फिर बढ़ाया गया कार्यकाल
खबरों की माने तो इस बैठक में फैसला लिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी आगमी 2019 का लोकसभा का चुनाव बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अध्यक्षता में चुनाव लड़ेगी.
नई दिल्ली: देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी में जान फुंकने के लिए दिल्ली में शनिवार को दो दिवसीय बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, समेत बीजेपी के छोटे बड़े सभी नेता बैठक में शामिल हुए. खबरों की माने तो इस बैठक में फैसला लिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी आगमी 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अध्यक्षता में चुनाव लड़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बैठक में तय किया गया कि शाह को अध्यक्ष के तौर पर 1 साल का और कार्यकाल दिया जाएगा. जनवरी 2019 में अमित शाह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. पार्टी के इस फैसले के बाद वे 2020 तक संगठन के अध्यक्ष बने रहेंगे. और उनके ही नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़े: BJP National Executive Meeting: बैठक में अमित शाह ने किया दावा, कहा-फिर से पूर्ण बहुमत से आएंगे
वहीं, इस बैठक के दौरान अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को 2014 से ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ 2019 का लोकसभा चुनाव जीतना है.
बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान जहां उन्होंने देश के चार राज्यों में होने वाले विधान सभा और आगामी लोकसभा के चुनाव के लिए पदाधिकारियों को कमर कसने की बात कहा, वहीं, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी मेकिंग इंडिया में लगी है, जबकि कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया में लगी है.
अमित शाह ने बैठक में भाग लेने आने वाले पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों में जान फुंकते हुए कहा कि पार्टी के पास दुनिया का सबसे बडे़े लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं. इसलिए हमें उनके विकास के कामों को आम जनता के बीच बताकर 2019 का चुनाव प्रचंड मतों से जीतना हैं.