Assembly Election Results 2022: भाजपा ने गुजरात की ऐतिहासिक जीत का श्रेय मोदी को दिया, कांग्रेस ने हिमाचल के लिए प्रियंका को सराहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत पर वहां की जनता का बृहस्पतिवार को आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है।

Gujarat Assembly Election Result (Photo Credit : Twitter)

अहमदाबाद/शिमला, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत पर वहां की जनता का बृहस्पतिवार को आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मोदी ने कहा कि भाजपा प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी. यह भी पढ़ें: गुजरात के चुनावी नतीजे के बाद UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारी जीत पीएम के विकास, सुरक्षा और सुशासन के प्रति जनता के स्नेह की अभिव्यक्ति है

कांग्रेस को गुजरात में अब तक की सबसे जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. हालांकि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की है। पार्टी ने इसके लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और अपनी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की कड़ी मेहनत और चुनाव रणनीति को इस जीत का श्रेय दिया.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को बृहस्पतिवार को धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हालांकि ‘आप’ ने गुजरात में ज्यादा सीट नहीं जीती हैं लेकिन उसे मिले मतों ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके मुताबिक गुजरात भाजपा का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं थी। कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं। लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि विकास की यह गति और तेजी से जारी रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं.’’

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मोदी ने कहा कि भाजपा प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों को भाजपा के प्रति स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और आने वाले समय में लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे.’’

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक हुई मतगणना के अनुसार भाजपा को गुजरात में 53 फीसदी वोट मिले, कांग्रेस को 27 फीसदी और ‘आप’ को 13 फीसदी मत मिले.

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से भाजपा ने अब तक 155 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और एक सीट पर वह आगे चल रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया.

खरगे ने संवददाताओं से कहा, ‘‘सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयास से यह नतीजा आया है. मैं प्रियंका गांधी जी का धन्यवाद करता हूं. राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का भी योगदान रहा.’’

गुजरात में पार्टी की हार पर उन्होंने कहा, ‘‘जहां हारे हैं उसे स्वीकार करेंगे, जहां जीते हैं वहां बधाई देगें। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. हम देखेंगे- जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करेंगे.’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.’’

प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जनादेश देने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन. ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी मेहनत रंग लाई.’’

कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी को अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाना होगा.

कांग्रेस पार्टी ने बघेल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी को धन्यवाद दिया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लोगों ने खोखले वादे, रेवड़ी एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास एवं जनकल्याण को समर्पित नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है.

शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है और राज्य में इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूँ.

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये.

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह विकास एवं सुशासन के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता की जीत है.

नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है.’’

नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गुजरात ने पिछले दो दशक में मोदी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए है और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के ऐतिहासिक प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और उनकी साख को दिया.

सिंह ने ट्वीट किया कि गुजरात में भाजपा की ‘ऐतिहासिक विजय’ विकास, सुशासन और जन कल्याण के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता की जीत है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का भरोसा, उनकी लोकप्रियता और साख को जाता है। उन्हें बधाई और जनता का आभार.’’

इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप ही आए हैं, लेकिन यह देश का मिजाज नहीं झलकाते.

पवार ने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव अपेक्षा के अनुरूप आए क्योंकि एक राज्य विशेष के लिए सत्ता के पूरे तंत्र को लगा दिया गया और परियोजनाएं वहां भेज दी गयीं.’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव के परिणाम देश का मिजाज नहीं बताते। दिल्ली में नगर निगम और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से यह साबित हो गया है, जहां भाजपा हार गयी.’’

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के रास्ते पर लाने के लिए गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा किया.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, “गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है। इसके लिए पूरे देश को बधाई.”

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘‘गुजरात को प्रधानमंत्री मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह का किला कहा जाता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उनके किले में सेंध लगाई है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘दस साल पहले ‘आप’ बनी थी, अब तक दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में तीन बार हमारी सरकार बनाई और अब पंजाब में भी हमारी सरकार है.’’

‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद पार्टी को अब पार्टी चिह्न के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमें अपने चिह्न के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद पूरे देश में झाडू का चुनाव चिह्न ‘आप’ के लिए आरक्षित रहेगा.’’

भाजपा ने कहा कि भूपेंद्र पटेल के गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और (नई सरकार के लिए) उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा.

भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों के विश्वास को रेखांकित किया है.

फडणवीस ने कहा कि यह उस पार्टी के लिए सत्ता समर्थक लहर का परिणाम है जो 27 साल से गुजरात में सत्ता में है.

भाजपा नेता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने गुजरात में कुछ उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था और (जीत का) श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह के काम को जाता है। लोगों ने मोदी में अपना विश्वास बनाए रखा क्योंकि उनका मानना है कि केवल वही विकास कर सकते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\