भाजपा ने राहुल गांधी पर राजपूत समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया, माफी की मांग की

भाजपा ने राहुल गांधी पर 'महाराजाओं' पर अपनी हालिया टिप्पणी से राजपूत समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट से राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया.

Amit Malviya

नई दिल्ली, 28 अप्रैल : भाजपा ने राहुल गांधी पर 'महाराजाओं' पर अपनी हालिया टिप्पणी से राजपूत समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट से राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए तुरंत राजपूत समाज से माफी मांगनी चाहिए."

वीडियो में, राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना गया, "जब राजा-महाराजाओं का राज था, जो भी वो चाहते थे कर देते थे. किसी की जमीन चाहिए होती थी तो उसे उठाकर ले जाते थे. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की, लोकतंत्र लाए और संविधान देश को दिलवाया." यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi on PM Modi: प्रियंका गांधी का दावा, संविधान में ‘छेड़छाड़’ की बात पीएम की सहमति से कर रहे भाजपा नेता

यह वीडियो कथित तौर पर कर्नाटक में एक लोकसभा चुनाव प्रचार रैली का था, जिसके दौरान राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की थी.

Share Now

\