Hijab Row: प्रियंका गांधी बोलीं- 'बिकिनी, घूंघट या हिजाब, क्या पहनना है ये तय करना महिला का हक
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा दिया गया है. महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो."
कर्नाटक (Karnataka) में चल रहे हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर लगातार राजनीति गर्माती जा रही है. पूरे मामले में अब प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्वीट किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है. ट्वीट के आखिर में प्रियंका ने अपने कैंपेन का हैशटैग 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' भी इस्तेमाल किया है. Hijab Row: हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री की दो टूक- 'यूनिफॉर्म नीति पर सरकार का रुख बिल्कुल स्पष्ट'
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा दिया गया है. महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो."
प्रियंका गांधी का ट्वीट
बता दें कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पहनावे पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कालेजों को बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. मैं छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं.
कर्नाटक में हिजाब विवाद बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कई इलाकों में पथराव की घटनाएं भी हुई हैं. एक ओर मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो वहीं हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.