लोहरदगा, झारखंड: देश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. ऐसे में कई लोग नदी और नाले में फंसने की घटनाएं भी सामने आई है. ऐसी ही एक घटना लोहरदगा के बेडो मार्ग के बरही नदी में सामने आई है. नदी के ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा था और ऐसे में युवक ने इस नदी को बाइक करने की कोशिश की. इस दौरान नदी के तेज बहाव में वह बाइक समेत बहने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी मदद की और उसे बाहर निकाला. हालांकि उसकी बाइक नदी के बहाव में बह गई. इस हादसे में युवक की बाल बाल जान बच गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सेल्फी के कारण युवक की जान पर आई आफत! वॉटरफॉल के तेज बहाव में फंसा, समय रहते पर्यटकों ने निकाला बाहर, कोल्हापुर के राऊतवाडी का वीडियो आया सामने
नदी के तेज बहाव में फंसा युवक
झारखंड: लोहरदगा में उफनती नदी में बहते-बहते बचे 2 लोग...
लोहरदगा ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बरही नदी उफान पर है. लोहरदगा-भंडरा-रांची नेशनल हाईवे पर स्थित बरही पुल पर पानी का तेज़ बहाव जारी है. इसी बीच दो युवक बाइक से पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे.
बाइक पर पीछे… pic.twitter.com/xxdXDegfyG
— AajTak (@aajtak) June 27, 2025
जानलेवा साबित हो सकती थी नदी को पार करने की कोशिश
लोहरदगा-बेड़ो मार्ग पर स्थित बरही नदी पर बना पुल भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया था.इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर पुल पार करने निकला, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बीच पुल में ही फंस गया. स्थिति इतनी गंभीर थी कि कुछ ही पलों में हादसा हो सकता था.
ग्रामीणों की बहादुरी से बची जान
युवक को खतरे में देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए. उन्होंने बिना समय गंवाए रस्सियों और लाठियों का सहारा लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. काफी प्रयासों के बाद युवक को सुरक्षित पुल से बाहर निकाला गया, हालांकि उसकी बाइक पानी के साथ बह गई.घटना के दिन आसपास के क्षेत्रों में रथयात्रा का आयोजन होने के कारण सड़क पर भारी भीड़ थी. इसी वजह से कई लोग नदी पार कर रहे थे और जब जलस्तर अचानक बढ़ा, तो अफरातफरी मच गई. यातायात भी बाधित हो गया. खतरे को देखते हुए इसको बंद किया गया है.













QuickLY