Katihar Accident: मनिहारी घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे युवकों की बाइक आमने-सामने से टकराई, 4 की हुई मौत, बिहार के कटिहार की घटना
बिहार के कटिहार में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें दो बाइक आमने-सामने टकराने के कारण चार युवकों की मौत हो गई.
Katihar Accident: बिहार के कटिहार में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें दो बाइक आमने-सामने टकराने के कारण चार युवकों की मौत हो गई. ये घटना मनिहार थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक़ चार युवक दो बाइक पर सावन के तीसरे सोमवार मनिहारी घाट गंगास्नान करने और जल भरने गए थे.
इस दौरान ये हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दो की मौत हॉस्पिटल में हुई. इस घटना के बाद परिसर में हडकंप मच गया. हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा. इस घटना के बाद मृतकों के घरों में मातम पसर गया है. ये भी पढ़े :Bihar Road Accident: बिहार के पटना में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत- VIDEO
जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले थे.