भुवनेश्वर: रनवे के रिकार्पेटिंग काम के चलते बीजू पटनायक इंटरनेशनल एअरपोर्ट 8 महीने आंशिक रूप से रहेगा बंद
बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रनवे से संबंधित कार्य के कारण आठ महीने तक आंशिक रूप से बंद रहेगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नवंबर से रनवे के रिकार्पेटिंग का काम शुरू होगा, लिहाजा उड़ानों का समय फिर से निर्धारित किया जाएगा. रनवे के रिकार्पेटिंग का काम दो चरणों में पूरा होगा.
भुवनेश्वर : बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रनवे (Biju Patnaik International Airport) से संबंधित कार्य के कारण आठ महीने तक आंशिक रूप से बंद रहेगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नवंबर से रनवे के रिकार्पेटिंग का काम शुरू होगा, लिहाजा उड़ानों का समय फिर से निर्धारित किया जाएगा. रनवे के रिकार्पेटिंग का काम दो चरणों में पूरा होगा.
हवाईअड्डा निदेशक सुरेश चंद्र होता ने कहा, "हम एक नवंबर से 31 मार्च, 2020 तक रनवे के रिकार्पेटिंग की योजना बना रहे हैं. काम रात 10 बजे से सुबह 5.30 बजे तक चलेगा. हमने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) से इसकी अनुमति के लिए अनुरोध किया है. मंजूरी मिलने के बाद हम काम शुरू कर देंगे."
यह भी पढ़ें : दिल्ली: घने कोहरे से हवाई और रेल यातायात प्रभावित, 8 उड़ानों को किया डाइवर्ट और 12 ट्रेने देरी से चलीं
उन्होंने कहा कि इस दौरान रात के समय उड़ानें बंद रहेंगी और उनके समय फिर से निर्धारित किए जाएंगे. होता ने कहा कि हवाईअड्डे पर दिन के समय उड़ानें एक अप्रैल से 30 जून, 2020 तक सुबह 10.30 बजे से शाम छह बजे तक निलंबित रहेंगी. रनवे की रिकार्पेटिंग इसके पहले 2007 में हुई थी. होता ने कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने रनवे की रिकार्पेटिंग के बारे में विमानन कंपनियों को सूचित कर दिया है.