रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना दौरे पर आज, धारा 370 पर आधारित सभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit-Facebook)

पटना: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है. बीजेपी की तरफ से बिहार के पटना में धारा 370 को लेकर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिस कार्यक्रम में में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) आज शामिल होने के लिए जा रहे हैं. जहां वे धारा 370 को जम्मू- कश्मीर से हटायें जाने को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे. यह सभा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (Sri Krishna Memorial Hall) में आयोजित किया गया है. जिस कार्यक्रम का नाम जन-जागरण सभा रखा गया है. बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू- कश्मीर से आर्टिकल 370 को हाल ही में हटाया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनकी तरफ से एक दिन पहले शनिवार को एक ट्वीट भी किया गया है. जिस ट्वीट में उनकी तरफ से लिखा गया है कि कल पटना (बिहार) में एक जन-जागरण सभा को संबोधित करूँगा. केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को समाप्त करने से जो एक नयी उम्मीद जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख़ समेत पूरे भारत में जागी है, उस पर इस सभा में विस्तार से चर्चा करूंगा. यह भी पढ़े: धारा 370 हटते ही जम्मू-कश्मीर में बही विकास की बयार, केंद्र की 85 जनकल्याणकारी योजनाएं की गई शुरु

खबरों के अनुसार इस कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल समेत बीजेपी के छोटे बड़े कई नेता शामिल होंगे.