बिहार: जहानाबाद में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. एक महिला ने पटना-गया रेलवे लाइन पर अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आज आत्महत्या कर ली. तीन बच्चों में एक बच्चे की जान बच गई है. महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है, ये बात अब तक सामने नहीं आई है. घटना किस ट्रेन से और कब हुई इस बात का भी पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. कानोउदी गांव की मानें तो महिला ने खुदकुशी सुबह की है. गांव वालों ने सुबह सुबह रेल ट्रेक पर महिला और 3 बच्चे के शव को देखा उसके बाद रेल पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंच कर रेलवे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और एक बच्चा जो घायल ट्रैक पर तड़प रहा था उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. महिला ने आत्महत्या क्यों की है इसका खुलासा अभी तक पुलिस ने नहीं किया है, लेकिन गांव वालों की मानें तो पारिवारिक कलह के कारण महिला ने अपनी जान दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
देखें ट्वीट:
Bihar: Woman committed suicide along with her children on Patna-Gaya railway line near Jehanabad today; police investigation underway. One of the 3 children has survived with injuries.
— ANI (@ANI) August 25, 2019
यह भी पढ़ें: बिहार में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या
एक बच्ची की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पुलिस बच्ची के ठीक होने के बाद उसे उसके परिवार के हवाले करेगी. स्थानीय पुलिस मृतक के पहचान में जुटी है, ताकि पुलिस महिला के परिवार से गहन पूछताछ कर, इस आत्महत्या के कारणों का पता लगा सके.