नई दिल्ली, 25 मार्च: बिहार के गोपालगंज में सशस्त्र डकैती और गोलीबारी के मामले में वांछित 24 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी के घिटोरनी से शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गोपालगंज के ग्राम उचकागांव निवासी कृष्ण यादव के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बिहार पुलिस को वांछित लुटेरे कृष्णा यादव के दक्षिणी दिल्ली में मूवमेंट की सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (विशेष कक्ष) आलोक कुमार ने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गोपालगंज में फुलवरिया पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष के साथ स्पेशल सेल की एक पुलिस टीम ने रात करीब साढ़े नौ बजे एमजी रोड पर घिटोरनी गांव के पास जाल बिछाया. यह भी पढ़ें: Bihar: नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में सीबीआई के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव
डीसीपी ने कहा, यादव का पता लगाया गया और पुलिस टीम ने लगभग 10.40 बजे उसे घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. उसने एक पिस्तौल भी निकाली और गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे काबू कर लिया। घटनास्थल से आरोपी के पास से प्वाइंट 315 की पिस्टल और दो गोली बरामद हुई है. यादव ने 2 फरवरी को अपने छह साथियों के साथ गोपालगंज में एक आभूषण की दुकान से 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने लूट लिए थे। वह वर्तमान में वांछित था और डकैती के बाद से फरार था.
अधिकारी ने कहा, यादव पहले बिहार में डकैती, फायरिंग, हत्या का प्रयास, मारपीट, ऑटो चोरी, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट सहित कम से कम छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वर्तमान मामला चल रहा है.