Bihar: सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही गाड़ी पुल से नीचे गिरी, 4 घायल

बिहार के जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चार जवान घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कई जवान एक वाहन पर सवार होकर

CRPF (Photo Credit : Twitter/@KOSCRPF)

जमुई, 4 अप्रैल : बिहार के जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चार जवान घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कई जवान एक वाहन पर सवार होकर

जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे. इसी दौरान खपरिया पुल के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के क्रास करते समय चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में वाहन में सवार 4 जवान घायल हो गए. इसके बाद घायल चारों जवानों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो जवानों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मनोनीत होने के बाद एएमयू के कुलपति ने इस्तीफा दिया

घायल जवानों में सिटी यलमो, अनिश सिंह, संतोष यादव और सुबू राज शामिल हैं. बताया जाता है कि किसी जवान को छोड़ने के लिए जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से सभी लोग चकाई जा रहे थे. घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल पूछा.

Share Now

\