Bihar Bridge Collapse: बिहार में फिर हुआ पुल हादसा, समस्तीपुर में निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा ढहा, देखें VIDEO

बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया है. यह पुल समस्तीपुर में बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का बन रहा था. ब्रिज रविवार शाम अचानक से गिर जाने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Bihar Bridge Collapse- Photo Credits PTI

Bihar Bridge Collapse Video : बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया है. यह पुल समस्तीपुर में बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का बन रहा था. ब्रिज रविवार शाम अचानक से गिर जाने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां दो पिलरों के बीच स्पैन लगाने का काम चल रहा था. तभी अचानक से स्पैन धराशायी होकर नीचे आ गिरा. राहत वाली बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि धराशायी स्पैन के मलबे को JCB की मदद से हटाया और जमीन में उसके कुछ हिस्से दबाये जा रहे हैं. ताकि आगे काम फिर से शुरू किया जा सके. यह भी पढ़े: Bihar Bridge Collapse Video: बिहार में एक और पुल गिरा! सुल्तानगंज में फोर लेन ब्रिज का एक हिस्सा गंगा में समाया

समस्तीपुर में निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा:

स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल:

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल  बनाने में ख़राब  गुणवत्ता का इस्तेमाल होने की वजह से ब्रिज काहिस्सा गिरा. स्थानीय लोगों का यह  भी  आरोप है कि शाम को ब्रिज के गिरने के बाद लापरवाही को छिपाने के लिए रात का समय होने के बाद भी अनना- फानन में मलबे को JCB से हटाने के साथ ही नीचे दबवाया गया. ताकि इसकी भनक लोगों को ना लग सके.

पिछले कई वर्षों से बन रहा यह पुल:

समस्तीपुर में बन रहा यह ब्रिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इस पुल की आधारशिला 2011 में उन्होंने रखी गयी थी. जिसका निर्माण 2016 में पूरा होना था, लेकिन आज तक यह बनकर तैयार नहीं हुआ है.

Share Now

\