Bihar: कोरोना को हराने के लिए इस भाई-बहन ने लॉन्च की वेबसाइट, COVID पेशंट डॉक्टर्स से ले रहे हैं मुफ्त सलाह
देश कोविड महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. बढ़ते केसेस के कारण स्वास्थ सुविधाओं का अभाव हो रहा है. इस दौरान कुछ लोग हैं जो लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान बिहार के गया की डॉक्टर रितिका सिन्हा ने अपने भाई अभिनीत कुमार की मदद से कोविड मरीजों की मदद के लिए एक वेबसाइट बनाया है.
देश कोरोना (CORONA) महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. बढ़ते केसेस के कारण स्वास्थ सुविधाओं का अभाव हो रहा है. इस दौरान कुछ लोग हैं जो लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान बिहार के गया की डॉक्टर रितिका सिन्हा ने अपने भाई अभिनीत कुमार की मदद से कोविड मरीजों की मदद के लिए एक वेबसाइट बनाया है. इस वेबसाइट का नाम www. rockethealth.app है. इस वेबसाइट से 80 डॉक्टर्स जुड़ चुके हैं और अब तक 1000 से ज्यादा कोविड मरीजों को मुफ्त में सलाह दे चुके हैं. इस वेबसाइट के लिंक पर एक क्लिक से मरीज अपनी व्यक्तिगत जानकारी का एक फार्म भरते हैं. इसके बाद डॉक्टर उनके मोबाइल पर कॉल कर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Bihar: मिलिए पटना में 'ऑक्सीजन मैन' के नाम से मशहूर गौरव राय से, कोरोना काल में अब तक 900 से ज्यादा मरीजों को पहुंचा चुके हैं सिलेंडर
धीरे धीरे इस वेबसाइट से अधिक से अधिक डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं और मरीजों को सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर रितिका सिन्हा के अनुसार प्रतिदिन करीब दो सौ से अधिक लोग अलग- अलग डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह ले रहे हैं. वेबसाइट बनाने वाली रितिका सिन्हा एमबीबीएस के बाद पीजी की तैयारी कर रहीं हैं, और उनके भाई अभिनीत एमबीए स्टूडेंट हैं. इन दोनों का मकसद इस वैश्विक महामारी में घर बैठे लोगों को मुफ्त में चिकित्सीय सलाह देना है.
देखें ट्वीट:
अभिनीत बताते है कि इस पहल के बाद न सिर्फ बिहार के बल्कि मुम्बई, गोवा, दिल्ली, हरियाणा, केरल, कश्मीर सहित कई राज्यों से लोग चिकित्सीय सलाह के लिए इस वेबसाइट से जुड़ रहे हैं और उन्हे सलाह दी जा रही है. वेबसाइट के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय सलाह सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक रखा गया है. लेकिन कुछ लोग रात्रि 2 बजे भी कॉल कर स्वास्थ्य संबंधित परामर्श मांगते हैं.