Bihar: शादी ठीक हुई किसी और से, बारात आई तो बदला दूल्हा, दोनों पक्षों में मारपीट, चली गोली, 1 की मौत

बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में दूल्हा बदल जाने के कारण हुए विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली भी चली. गोली लगाने से दुल्हन के एक रिश्तेदार की मौत हो गई. इसके बाद बारात बिना विवाह के लौट गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

भागलपुर, 23 नवंबर : बिहार के भागलपुर जिले (Bhagalpur District) के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में दूल्हा बदल जाने के कारण हुए विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली भी चली. गोली लगाने से दुल्हन के एक रिश्तेदार की मौत हो गई. इसके बाद बारात बिना विवाह के लौट गई. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सहोरा गांव में कैलाश यादव की पुत्री अंजली की शादी थी, लेकिन दूल्हा बदलने को लेकर विवाद शुरू हो गया.

परिजनों के मुताबिक, राजू की चचेरी बहन अंजलि की शादी खगड़िया जिले के बन्देहरा गांव में तय हुई थी. तय समय और दिन के मुताबिक मंगलवार को बारात तो पहुंची, लेकिन लड़की पक्ष ने दूल्हा बदलने का आरोप लगाया. लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी, दूल्हा बना वह शख्स नहीं है. यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा वाल्कर की शिकायत पर पुलिस की ‘निष्क्रियता’ की जांच करेगी महाराष्ट्र सरकार

इस बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद प्रारंभ हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद आरोप है कि दोनो पक्षों की ओर से लाठी डंडे चले. इस बीच किसी ने गोलीबारी कर शुरू कर दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान राजू यादव के रूप में की गई. मृतक दुल्हन का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Share Now

\