Bihar: भैंस पर चढ़कर 'खास समर्थक' पहुंचे लालू से मिलने, कहा, 'सीबीआई कर रही परेशान'
लालू यादव (Photo Credits: Facebook)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) से मिलने शक्रवार को उनके 'खास समर्थक' भैंस पर सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) आवास पहुंचे. सभी ने अपने शरीर को हरे रंग से रंग रखा था और शरीर पर राजद के समर्थन में नारे लिख रखे थे. बिहार (Bihar) के महुआ के रहने वाले इन सभी लोगों ने लालू प्रसाद को अपना भगवान बताते हुए कहा कि उन्हें सीबीआई (CBI) परेशान कर रही है. Bihar: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJP ने MLC टुन्ना पांडेय को पार्टी से किया निलंबित

ये कार्यकर्ता पूरे जोश में थे. भैंस को भी हरे रंग से रंगकर उस पर लालू प्रसाद और राजद के समर्थन में नारे लिखे थे. राजद का चुनाव चिह्न् लालटेन भी बना था तो साथ ही सीबीआई के खिलाफ नारे भी लिखे थे.

इन समर्थकों में शामिल ढाई फीट के सुरेश बताते हैं कि हम लोगों को जब मालूम चला कि लालू प्रसाद पटना आए हैं, तो भेंट करने पहुंच गये. अब इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कार्यकर्ता मुनि लाल भी अपने शरीर को हरे रंग से रंग कर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ये संदेश देने के लिए भैंस से आए हैं कि देख लो, राजद का कार्यकर्ता क्या है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. दिल्ली से पटना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पटना हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया था.