बिहार: RSS समेत 19 संगठनों की जुटाई जा रही है जानकारी, स्पेशल ब्रांच को जिम्मा

इनमें 19 जिनका नाम शामिल है उनमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण सम्नयव समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वेदशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

बिहार में पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसपी के नाम का एक पुराना लेटर इन दिनों सुर्खियों में है. इस लेटर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समेत कई हिंदू संगठनों के नाम, पता और व्यवसाय जैसी जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया था. बता दें कि यह आदेश पत्र 28 मई 2019 को लिखा गया था जिसमें 19 संगठनों का नाम और उनके पदाधिकारियों का नाम और पते की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया था. वहीं इस खबर के बाद सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है.

इनमें 19 जिनका नाम शामिल है उनमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण सम्नयव समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वेदशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी का नाम शामिल है.

हालांकि नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इस मामले पर जेडी(यू) के नेशनल सेक्रटरी जनरल केसी त्यागी ने इसे रूटीन बताया. फिलहाल यह लेटर 2018 का है लेकिन अभी लिक होने पर सर्चा शुरू हो गई है.

Share Now

\